बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है लेकिन दरभंगा अब भी बुरी तरह प्रभावित है। इस जिले के नए इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। दरभंगा के जाले,केवटी,दरभंगा सदर और बहादुरपुर के नए इलाकों में पचवारा समूह की नदियां एवं बागमती का पानी बढ़ता जा रहा है। बहादुरपुर की शिमरा, निहालपुर मनिहारी एवं शोभन पंचायत के गांव में पानी घुस जाने से अफरा-तफरी मची हुई है जानकारी के मुताबिक आज दोपहर के बाद मनिहारी पंचायत का वार्ड 6 बुरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया।
मनिहारी पंचायत की मुखिया शकुंतला देवी ने तत्परता से राहत कार्य में जुट गई और तमाम संबंधित अधिकारियों से संपर्क साध कर बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने का काम किया । इस मौके पर समाजसेवी नदीम काजमी सहित कई व्यक्ति ने बाढ़ पीड़ित लोगों को मदद पहुंचाने में लगे रहे ।
वहीं बीजेपी नेता मुरारी मोहन झा ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों के हालत का जायजा लिया साथ ही जिला प्रशासन से पीड़ितों के मदद करने को लेकर गुहार लगाई।