Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्यअपराधटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़

इंजीनियर के सुसाइड की कोशिश से सनसनी

 

प्रभाष चंद्रा , सुपौल 

ग्रामीणकार्य विभाग के स्वतंत्र सिविल इंजीनियर के सुसाइट की कोशिश से सनसनी फैल गयी है बताया गया है की पहले इंजीनियर मनीष कुमार ने हाथ का नस काटा फिर गर्दन में ब्लेड से काट रहा था तभी लोगों की नजर उस पर पड़ गयी जिसके बाद लोग दौड़कर वहां पहुंचे और घायल इंजीनियर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया गया कि वीरपुर ग्रामीण कार्य विभाग में स्वतंत्र सिविल इंजीनियर के पद पर तैनात मनीष कुमार पटना के वाकरगंज के रहने वाले हैं वे डिप्रेशन में रहते थे बताया गया कि किसी ने उसे जान से मारने कि धमकी दिया था इसी बात को लेकर वो परेशान रहते थे ये घटना सदर थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित हुस्सैन चौक के समीप का है।

जहां स्थित एक मंदिर के समीप ये घटना घटी है फिलहाल हाथ का नस कट जाने के कारण लहूलुहान मनीष कुमार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है । वही मौके पर पहुंची सदर पुलिस जांच में जुट गयी है । इधर जानकारी मिलते ही वीरपुर डीएसपी रमानन्द कौशल और वीरपुर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता भी सदर अस्पताल पहुंच गये हैं सूत्रों का कहना है कि कार्यपालक अभियंता द्वारा ही इंजीनियर को धमकी दिया गया था रिपोर्ट जमा करने के लिए जिसके चलते इंजीनियर डिप्रेशन में था हलाँकि मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता इस आरोप को खारिज किया है , वही मामले कि गंभीरता को देखते हुए वीरपुर डीएसपी रमानन्द कौशल पूरे घटना क्रम का जांच शुरू कर दिया है और कहा है कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा ।

Related posts

बिहार BJP के प्रदेशध्यक्ष सहित उनके परिवार के लोग हुए कोरोना पाज़िटिव…

Bihar Now

संघर्ष से सियासत तक की पूरी कहानी, RJD MLC उम्मीदवार की जुबानी !…

Bihar Now

नियोजित शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा, नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो