कटिहार में सड़क हादसे में एक साथ 5 स्कूली बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कटिहार के लालकोठी इलाके के पास एक तेज रफ्तार कार ने लगभग 5 स्कूली बच्चे को रौंद दिया। बच्चों को आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सभी बच्चे अपने साइकिल से स्कूल जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने बच्चों को रौंद दिया। सभी घायल बच्चों का इलाज के लिए कटिहार के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 2 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है.