दरभंगा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के शोभन के एनएच 57 के पास एक दलित महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूत्रों के मुताबिक ,महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या का आरोप है.मौके वारदात पर एक शर्ट और चप्पल भी बरामद हुआ है. शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

बताया जा रहा है कि लगभग 32 वर्षीय आशा देवी हर रोज की तरह चारा काटने के लिए खेत में गई थी ,उसी वक्त अज्ञात लोगों ने उसको अपने दरिंदगी का शिकार बना लिया ,जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है..दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद दरभंगा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं..
वहीं जिले के डीएसपी योगेंद्र कुमार ने बिहार नाउ से बात करते हुए बताया कि महिला की हत्या तो हुई है, लेकिन आगे कुछ जांच के बाद ही बताया जा सकता है..