बिहार नाउ से बात करने के बाद वरीय अधिकारी ने लिया संज्ञान…
जल्द से जल्द ठीक करवाने का दिया आश्वासन…
राजीव झा,बिहार नाउ ,सहरसा
जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत ब्रह्शेर पंचायत के मंझौल गाँव निवासी द्वारा पीएचइडी के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ग्रामीण हेमंत राय उर्फ बंगट , धीरेंद्र पांडेय , अशोक पांडेय , शुशील पांडेय , अजीत पांडेय आदि ने जानकारी दिया कि विगत एक सप्ताह गाँव में पानी का सप्लाई बंद है।
सौलर प्लेट से चलित इस पानी टंकी से लगभग हजारों लोगों को स्वक्ष पानी प्राप्त होता था। लेकिन विगत एक सप्ताह से कोई विभाग के अधिकारी इसकी सुधि तक नही लिए है और हजारों लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
ग्रामीण ने कहा कि अब अगर इसको विभाग तुरंत ठीक नही करवाएगें तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस संबंध में जब पीएचइडी अधिकारी से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल नेटवर्क एरिया से बाहर बता रहा था। अब देखना है कि कब तक विभाग के अधिकारी इस पानी टंकी का उद्धार करती है…
वहीं PHED विभाग के वरीय अधिकारी प्रसून कुमार ने इस मामले पर बिहार नाउ से बात करते हुए जल्द से जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया है…