आज दरभंगा जिला किसान मोर्चा की एक आवश्यक बैठक दरभंगा जिला किसान मोर्चा के जिला अधयक्ष मणी कांत मिश्रा जी के अध्यक्षता में तारा होटल परिसर में की गई. बैठक में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश किसान मोर्चा के उपाधयक्ष सह मधुबनी ज़िला के सदस्यता प्रभारी डा० मुरारी मोहन झा ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित किया. डा० झा ने कहा कि अभी भाजपा संगठन महापर्व मनाया जा रहा है.जिस कार्यकर्ताओं के बदौलत पार्टी आज अपनी मुक़ाम हासिल की ,यह सिर्फ़ कार्यकर्ताओं के बदौलत ही सम्भव हो पाया है.आज जिन अभिभावको की प्रेरणा से हम अपनी मुक़ाम पर पहुँच पाए हैं, उनमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय,डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी,अटल बिहारी बाजपेयी जी,सुषमा स्वराज जी,एवं अरूण जेटली जी के योगदान को कार्यकर्ता भूला नहीं पायेंगे।और जिसका प्रमाण है कि आज पुरे विश्व में लगभग पन्द्रह करोड़ सदस्यों बाली पार्टी एक मात्र भाजपा ही बन सकी. और इस पार्टी ने आज़ादी के बाद लोगों के भरोसों पर खड़ा उतर..
हाल ही में कश्मीर को सच्ची आज़ादी दिलवाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के गृह मंत्री श्री अमित भाई साह ने देश की जनता को जो भरोसा दिया था ,वो मात्र 70 दिनों में कर दिखलाया.वर्षों तक देश को अन्धेरा में रखकर कांग्रेस नें 55 वर्षों तक इस देश के लोगों को अन्धेरे में रखा…
इस मौक़े पर ज़िला अध्यक्ष नें कहा कि किसान मोर्चा के द्वारा पुरे ज़िला में पन्द्रह हज़ार सदस्य बनाए गए हैं।जिलाध्यक्ष ने कहा की जिस प्रकार से असम में एन आर सी लागू की गई है ,उसी प्रकार बिहार में भी जल्द से जल्द एन आर सी लागू किया जाएं.
मौक़े पर किसान मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष डा० भुवनेश्वर मिस्र,शोभा कांत झा,प्रदेश कार्य समिति सदस्य जीवछ सहनी जी,ज़िला मंत्री सुमित कुमार झा,अरविन्द कुमार यादव, जीवछ झा,कन्हैया कुमार चौधरी,श्रवण कुमार राय,फगूनी कमती,संजय ठाकुर,हेम कुमार मिस्र,साजन कुमार,भावेश कुमार मिश्र,रणधीर कुमार,डा० बिनोद कुमार यादव,मणिकानत राय,हरि कुमार चौधरी,मदन कुमार झा,राम मोहन सिंह,लाल बहादुर सिंह,सोनम कुमार झा,शम्भु प्रसाद सिंह,शोभा कांत झा,राजन कुमार सिंह,लक्ष्मी कांत झा प्रमोद भगत, मुकेश चौरसीया,आदि उपस्थित थे।