बेगूसराय में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है। बताया जाता है फुलवरिया गांव के अमित कुमार अपने घर के बाहर परिजनों के साथ बैठा था तभी 5 – 6 की संख्या में आये बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने फुलवरिया- तेघड़ा रोड को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिजनों के बयान के आधार पर अनिल सिंह और उसके पुत्र कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक के भाई रवीश कुमार ने बताया कि मृतक अमित कुमार पटना में रहकर प्राइवेट जॉब करता था और 3 दिन पूर्व ही अपने घर फुलवरिया आया हुआ था। उन्होंने कहा कि उनलोगों का अपने गोतिया अनिल सिंह के साथ जमीन का विवाद चलता था और मामला कोर्ट में लंबित है। इस विवाद को लेकर ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।
बेगूसराय संवाददाता की रिपोर्ट