गोलीबारी के विरोध में घायल के समर्थकों ने NH -107 को किया जाम …
गोलीबारी में पूर्व मुखिया गोपाल यादव का भाई लक्ष्मण यादव हुए जख्मी..
अपराधियों ने चाकू मारकर एक शख्स को किया घायल ,मोटरसाइकिल भी छीना.
EXCLUSIVE :बिहार में अपराधी बेखौफ हैं आए दिन गोलीबारी चाकूबाजी छिनतयी को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस महकमा आखिर ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने में क्यों और सफल हो रही है यह वाकई बहुत बड़ा सवाल है…दोनों मामला सहरसा के सदर थाना की है.दोनों घटना 6.30 से 7.30 बजे के बीच की है…
पहली घटना :सहरसा सदर थानाक्षेत्र अंतर्गत पटुआहा पंचायत के वार्ड नंबर चार में गोलीबारी हुई है ..गोलीबारी में पूर्व मुखिया गोपल यादव के भाई लक्ष्मण यादव जख्मी हुए..घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी स्थिति बहुत ही नाजुक बनी हुई है..
इस मामले पर घायल की पत्नी ने क्या कुछ कहा ,सुनिए
दूसरी घटना :सदर थाना के रामपुर गॉंव के समीप अपराधियो ने चाकू मार कर घायल किया. साथ ही मोटरसाइकिल एवं मोवाइल छिना.घायल युवक का नाम सीकेश कुमार है…
बी एन सिंह पप्पन, क्राइम रिपोर्टर , बिहार नाउ, सहरसा