बुधवार के दिन जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बेतिया पहुंचकर गैंग रेप पीड़िता से मुलाकात की । अस्पताल जाकर पप्पू यादव ने पीड़ित का हालचाल जाना और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली ।
पप्पू यादव ने पीड़ित को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी। अस्पताल अधीक्षक से मिलकर पप्पू यादव ने पीड़ित के हेल्थ पर डीटेल जानकारी ली।
इस दौरान पप्पू यादव ने राज्य में बढ़ रही क्राइम की घटनाओं को लेकर सूबे के नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने राज्य की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े किये।