बिहार सरकार ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला किया है जिसमें सामान्य प्रशासनिक सेवा के 19 एवं भारतीय पुलिस सेवा के पांच अफसरों का तबादला हुआ है इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें कई जिले के डीएम भी शामिल हैं ।
बिहार सरकार के गृह विभाग ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर IPS के तबादले कर दिए। पांच आईपीएस अधिकारियों तबादला हुआ है। गोपालगंज के डीएम अमितेश कुमार पाराशर का तबादला करते हुए राज्य खाद्य निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। अनिमेष कुमार पाराशर को अपर सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। उनकी जगह से शिवहर के जिलाधिकारी अरशद अजीज को गोपालगंज का डीएम बनाया गया है।
3 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं उनमें वैशाली, जमुई और गोपालगंज जिला शामिल है। वैशाली के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को पटना एसटीएफ का एसपी बनाया गया है। जमुई के एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को वैशाली एसपी बनाया गया है। अपनी पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे डॉ इनामुल हक मेंगनू को जमुई का नया एसपी बनाया गया है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दया निधि पांडे को विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर भेजा गया है। उनके पास निदेशक सामाजिक सुरक्षा समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
पर्यटन विभाग के अपर सचिव उदय कुमार सिंह को अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर अवनीश कुमार सिंह अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को शिवहर का डीएम बनाया गया है।