बेगुसराय के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रबार को प्रखंड युवा राजद के बैनर तले भ्रष्टाचार , जन समस्या सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विकास प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्मार पत्र सौंपा गया जानकारी के अनुसार आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष राकेश कुमार ने की वही मंच संचालन रणधीर वर्मा ने किया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजद के निवर्तमान प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर उर्मिला ठाकुर ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजना में भ्रष्टाचार व्याप्त है। जन समस्याएं मुंह बाएं खड़ीी है लेकिन कोई भी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । आगे उन्होंने कहा कि बछवाड़ा विधानसभा जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती रही है यह विधानसभा उनके लिए जितना ही प्रिय रहा है उतना ही प्रिय मेरे लिए भी है। वर्तमान सरकार के कार्य काल में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है, एवं गरीब किसानों, मजदूरों की हक मारी हो रही है।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की लालू प्रसाद यादव को साजिश के तहत फंसा कर जेल भेज दिया गया है ।लालू गरीबों की आवाज हैं उनकी आवाज को दबाने के लिए उन्हें साजिश के तहत जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी इस क्षेत्र के लोग आज भी लखनपुर में चचरी पुल से जाते आते हैं यह अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के लिए शर्मनाक बात है। उन्होंने कहां कि विभिन्न कार्यालयों में गरीबों का समय से काम नहीं होता है क्षेत्र के लोगों से शिकायत मिल रही है । हर जगह नजराना ली जाती है एवं गरीबों की बात अनसुनी कर दी जाती है जिससे आम जनता त्रस्त हो गई है ।उन्होंने कहा की अब जनता को सजग होने की जरूरत है और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है । वही युवा मोर्चा के जिला महासचिव रुपेश उर्फ छोटू ने कहा कि जन समस्या पूरे विधानसभा में बनी हुई है पर इसे कोई देखने वाला नहीं है। प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है तथा उन्होंने कहा कि अगर जनसमस्याओं का निवटारा जल्द नहीं हुआ एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो युवा राजद चरणबद्ध आंदोलन करेंगी। इस धरना के माध्यम से मुख्य रूप से लखनपुर एवं रुदौली, महेशपुर बलान नदी पर पुल का निर्माण किया जाए, बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, समस्तीपुर जिला के सीमा से नौला , जोकीया तक बलान नदी का उड़ाही किया जाए,बिजली समस्या का निदान किया जाए, बसही घाट पुल का पहुंच पथ अभिलंब बनाया जाए,भगबानपुर हारिचक,संजात, सड़क बनवाया जाए अतरुआ फूल का जीर्णोद्धार किया जाय, महंगाई पर रोक लगाई जाए।
नया परिवहन नियमावली में सुधार किया जाए । प्रधानमंत्री आवास पेंशन शौचालय एवं सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार खत्म किया जाए। अंत में पांच लोगों के शिष्ट मंडल ने मांग पत्र वीडियो को सौंपा ।उक्त मौके पर पूर्व मुखिया जाहिद अफसर ,जिला उपाध्यक्ष रविनंदन सिंह, गीता देवी, उपेंद्र यादव ,उदय चौधरी, शिवपाल यादव ,युवा प्रखंड उपाध्यक्ष शिवदत्त पंडित ,युवा नेता सुमित राय ,युवा महासचिव दिलीप यादव ,पंकज कुमार ,नवीन सिंह,बछबारा अध्यक्ष सुनील ,मंसूरचक अध्यक्ष नसीम अख्तर,विष्णुदेव सहनी, रविनंदन सिंह,श्याम दास, योगेंद्र महतो,राम कृष्ण पटेल,शिवदत्त कुमार,दिलीप यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।