प्रभाष चंद्रा , बिहार नाउ, सुपौल
सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें पिकअप वैन को लूटने वाले शातिर को गिरफ्तार किया गया है.बताया गया की ये घटना कल सुबह घटी थी, जब निर्मली से दरभंगा जा रही पिकअप वैन को ओवर टेक कर यूपी नंबर की सफारी गाड़ी पर सवार अपराधियों ने चालक और ऊपचालक की पिटायी कर पिकअप वैन गाड़ी लूट लिया था .
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ना सिर्फ लूटी गयी गाड़ी को रामपुर से बरामद कर ली है,बल्कि दो लुटेरे मिथिलेश कुमार और रवींद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है .जिसमें रवींद्र यादव के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है .
डीएसपी विद्यासागर ने बताया की इसमे और अपराधी भी संलिप्तता है ,जिसकी पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी .