नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है |उन्होंने कहा है कि बिहार में किसी भी हाल में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे।
दरअसल तेजस्वी यादव शनिवार को समस्तीपुर जिले में लॉ कॉलेज के संस्थापक परमानंद चौधरी उर्फ विनोबा जी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे जहां अपने भाषण में यह बयान दिया है साथ ही नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है ।
तेजस्वी ने राज्य की नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि आज बिहार में अपराध पूरे चरम पर है।
हत्या,लूट और रेप की घटना आम बात हो गई। लेकिन सीएम नीतीश कुमार कहते है कि बिहार में सुशासन है। उन्होंने कहा महागठबंधन में पलटू चाचा की इंट्री तो संभव ही नहीं। वहीं केंद्र सरकार द्वारा एनआरसी लागू करने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में राजद एनआरसी किसी हाल में लागू नहीं होने देंगा।