अमरदीप झा, एग्जीक्यूटिव एडिटर
विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी की मनमानी से महागठबंधन में अब दरार पर गया है..| कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में इस बात पर निर्णय लिया गया कि पार्टी उपचुनाव में सभी 5 सीटों पर अपना उम्मीदवार देंगे …हालांकि आरजेडी ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवार देने का फैसला कर चुका है । समस्तीपुर लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस अपना उम्मीदवार देगी ।
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को आरजेडी ने बड़ा झटका दिया । नाथनगर सीट पर आरजेडी की तरफ से राबिया खातून को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद जीतन राम मांझी आरजेडी से काफी नाराज दिखे। वहीं कांग्रेस के तरफ से भी बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज आधिकारिक तौर पर फैसला किया गया ।
शाम 5 बजे सदाकत आश्रम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई । इस बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे…