पूछा पटना के लिए कोई मास्टर प्लान है क्या नीतीश जी – पप्पू यादव…
बिहार नाउ की खबर देखने के बाद पप्पू यादव ने किया रिएक्ट…
सूबे के मौजूदा हालात पर नीतीश कुमार के दिए गए बयान पर पप्पू यादव ने जमकर हमला किया है.उन्होंने बिहार नाउ से बताते हुए नीतीश कुमार के बयान पर सवाल खड़े किए हैं.उन्होंने पूछा कि क्या नीतीश जी के पास कोई मास्टर प्लान है क्या ? साथ ही उन्होंने कहा कि ये मानवीय आपदा नहीं है। जल निकासी के लिए सही सिस्टम नहीं होने को कारण ये हालात उत्पन्न हो गए हैं। इसके लिए सिर्फ सरकार और संबंधित विभाग जिम्मेदार हैं..
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने मौजूदा हालात पर रविवार देर शाम बयान दिए थे़।सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि नेचर किसी के हाथ में नहीं है.ऐसी परिस्थितियों में लोगों को हौसलों से काम लेना चाहिए. आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है.उन्होंने कहा कि हर जिले के डीएम से मैंने इस परिस्थिति को लेकर बात की है.सभी जिलाधिकारी मुस्तैद हैं. हम लगातार हर जिले का जायजा ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित को हर संभव सहायता की जा रही है. जरूरत पड़ने पर और आगे भी हर संभव सहायता की जाएगी।