महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को रेलवे अपने अंदाज से मना रही है दरभंगा रेलवे की ओर से गांधी जयंती के मौके पर पर्यटन पखवारा की शुरुआत की गई । इस स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर सांसद गोपाल जी ठाकुर दरभंगा स्टेशन पहुंच क स्वच्छता अभियान में भाग लिया। सांसद गोपाल जी ठाकुर अधिकारियों स्वयंसेवी संस्था के लोगों को स्वच्छ रहने और अपने आस-पास स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई।
इसके बाद संत निरंकारी चैरिटेबल संस्था के सदस्यों के द्वारा स्टेशन परिसर की सफाई की गई । इसके बाद स्वयंसेवी सदस्यों के साथ सभी लोग शहर के अन्य चौराहे पर घूम घूम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
राजू सिंह, दरभंगा