गुरुवार को मधुबनी के राजनगर थाना अंतर्गत हुई लूट कांड मामले को हमने प्रमुखता से उठाया .जिसको मधुबनी एसपी ने गंभीरता से लेते हुए अभी-अभी राजनगर थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.एसपी सत्यप्रकाश ने इस मामले में तत्काल थानाध्यक्ष को निलंबित किया है .
.राजनगर थाना इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था .कोका कोला व्यवसाई से देर शाम अपराधियों ने एक ₹115000 लूट लिए थे,जिसके बाद प्रशासन की शिथिलता पर हमने प्रमुखता से खबर दिखाया. जिसके बाद शहर के प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया और मधुबनी एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.
आपको बता दें कि मधुबनी जिले के राजनगर थाना अंतर्गत एक कोको कोला के व्यवसाय से दिन दहाड़े 1.15 लाख रुपए की लूट हुई . ऐसी घटनाओं से व्यवसाय लोगों में दहशत का माहौल कायम है । इस थाने के आम अवाम डरे सहमे हुये हैं और पुलिस किसी शराब तस्कर को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपाती रहती है । कोकोकोला के व्यवसाय शंकर संथालिया अपराधियों की घटनाओं से काफी दहशत में हैं और डरे सहमे है ।
आलोक कुमार मधुबनी