राजीब झा / सहरसा
समाज सेवा ही मेरा मूल धर्म – तरुण
जिले के पटुआह स्थित आयशर पेट्रोल पंप पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन पेट्रोल पंप के मालिक तरुण कुमार के नेतृत्व में किया गया। तरुण ने जानकारी दिया कि सामाजिक आदमी हूँ और विभाग के माध्यम से अथवा अपने तरफ से अक्सर स्वास्थ शिविर का आयोजन करता हूँ।
मौके पर राजद के महासचिव अजय सिंह ने कहा कि तरुण जी का ये कार्य बहुत ही सराहनीय है। सहरसा स्वराज्य हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ ओमप्रकाश एवं डॉ रजनी रंजन सर्जन, आंख रोग के चिक्तिसक डॉ गणेश कुमार , फिजिसियन डॉ आनंद आदि डॉक्टर ने लगभग पांच सौ से अधिक मरीज का मुफ्त चिक्सिय परीक्षण किया एवं उन्हें उचित सलाह दिया।
रमन झा ने बताया कि तरुण जी के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होता है जो सरहानीय है और अभी बाढ़ के समय में लोगों को मुफ्त चिकस्तीय सेवा मिलना और बड़ी बात है। इस अवसर पर भरत यादव , राजद के महासचिव अजय सिंह , आयशर पेट्रोल पंप के अधिकारी आशुतोष कुमार , रमन झा , राजा झा आदि लोग मौजूद थे।