आज 18 अक्टूबर क़ो पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार मुसहर संघ क़े कार्यक्रम में DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता के रूप में भाग लिया.
इस मौके पर उन्होने कहा कि महादलित और मुसहर भाई बहनों का इतना अधिक से अधिक प्यार मिला कि उसका क़र्ज़ उतार पाना कठिन लगता है.समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े इस महादलित समाज को जब तक हम सब मिलकर प्यार से अपने कंधे का सहारा देकर ऊपर नहीं उठाएँगे तब तक मुस्कुराते हिंदुस्तान का सपना कैसे साकार होगा .