छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरसर नदी में एक युवक डूब गया है जिसका देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल सका है लगातार एनडीआरएफ की टीम द्वारा पाँच घंटे से सुरसरी नदी मे तलाश जारी है .
बताया जाता है कि काला गोबिंदपुर वार्ड नम्बर 02 के संजय भगत पुल की रेलिंग पर बैठा हुआ था और अचानक गहरे नदी मे गिर गया नदी मे डूबने की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई ।जिसके बाद स्थानिय लोगो ने इसकी सूचना छातापुर थाना को दी ।
सूचना मिलते ही छातापुर पुलिस बल एनडीआरएफ टीम के साथ सुरसर नदी पहुँच कर नदी मे डूबे संजय भगत को खोजने में जुट गई है , लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाया है .
प्रभास चंद्रा,