आज दिनाक 22अगस्त 2019 को रामनगर कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ से प्रभावित दिव्यांक और कुष्ठ मुक्त बच्चो को पढाई के लिए शिविर लगाया गया कुष्ठ उन्मूलन कर शेंछडिक विकाश पढाई के लिए ग्यारह छात्रों के बीच सहायता राशि का चेक वितरण किया गया मुख्य उद्देश्य वैसे लोगो को समाज के मुख्य धारा से अलग हुए लोगो को जोड़ना प्रभावित परिवार के बच्चों को शेंछडिक विकास करना है दान पुर नगर अध्यछ श्री माटी रिकू कुमति एवं पूर्व नगर अध्यछ श्री सुजीत कुमार ने कहा कि कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगो के साथ भेद भाव नहीं करना चाहिए
सोसिएटी के द्वारा बताया गया कि समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाज के लोगो को भी सभाजीत दिखानी होगी कुष्ठ प्रभावित लोगो के जीवन में परिवर्तन लाने की जरूरत है और कुष्ठ के जीवाणु से होने वाली विमारी को MDT के सम्पूर्ण इलाज से ही ठीक हो सकता है. इससे घृणा नहीं करनी चाहिए और समाज के लोगो के जागरूक करने की जरुरत है इस कार्यक्रम को लेप्रा सोसाइटी के दिलीप कुमार सिंह एवं रमेश प्रसाद सामिल रहे|