प्रभाष चंद्रा
बीरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 11 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में करीब 50 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची तीन तीन दमकल की गाड़ी आधी रात से ही एसएसबी जवानों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
लेकिन अब तक आग पर काबू नही पाया जा सका है। सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान कुछ लोगो ने लकड़ी मशीन कैम्पस में आग लगा हुआ देखा जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गयी।देखते ही देखते कई लोग घटना स्थल पर जमा हो गए जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।
स्थानीय लोग बताते है कि करीब 50 से 70 लाख तक कि संपत्ति का नुकसान हुआ है।