मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र के धर्मसमाज छठ घाट पर उस वक्त सनसनी फैल गई। जब छठ घाट की साफ करने गए युवकों ने तालाब में छताता हुआ एक अज्ञात शव को देखा।
शव देखने के साथ ही युवकों ने छतौनी और नगर पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना मिलते ही छतौनी थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र, नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार उक्त स्थल पर पहुच शव को तालाब से बाहर निकाल कब्जे में ले कर कार्यवाइ में जुट गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की अब तक पहचान नही हो पाई है। देखने से लग रहा है कि किसी ने इसे कही दूसरे जगह हत्या कर लुंगी में बाध कर यहां तालाब में फेक दिया था।
विवेेक,मोत