Imaginary picPATNA : अभी-अभी खबर आ रही है राजधानी पटना से. यहाँ बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. घटना दीघा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप मस्जिद के पास की बताई जा रही है.
जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की बाइक पर सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. जिसके बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पिछली खबरें