Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

तमंचे की नोक पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल, मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश…

Advertisement

दरभंगा:  मोबाइल फोन से बनाया गया ये वीडियो तेजी से दरभंगा में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर डांस कर रही युवती को एक युवक अचानक चूम लेता है. वो युवक भी उसके साथ स्टेट पर डांस परफॉर्म कर रहा था. ये अश्लील वीडियो दरभंगा की पुलिस के हाथ लगा तो सिटी SP योगेंद्र कुमार ने इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए.

Advertisement

 

बताया जा रहा है कि यह विडियो बहेड़ी थाना क्षेत्र के हरहच्चा गांव का है. बीते तीन नवंबर की रात छठ पूजा के अवसर पर गांव के युवकों ने आर्केस्ट्रा प्रग्राम का आयोजन किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवा नशे की हालत में आर्केस्ट्रा देख रहे थे और अश्लील डांस और गाने पर रह-रह कर हवाई फायरिंग भी कर रहे थे. इसी फायरिंग की आड़ में मंच पर डांस कर रहा युवक युवती को लगातार किस भी कर रहा है.

 

मामले में दरभंगा के सिटी SP योगेंद्र कुमार ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि ये वीडियो बहेड़ी थाना क्षेत्र का है. संबंधित थाने को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि फायरिंग करने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही आर्केस्ट्रा आयोजन कराने वाले लोगों के खिलाफ भी समाज में अश्लीलता फैलाने को लेकर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

Related posts

जलजमाव से पटना के हालात पर सरकार ने जांच के लिए गठित की टीम…

Bihar Now

Perfection IAS में किया गया झंडात्तोलन… “आजादी का सही अर्थ यही है कि देश का हर युवा आर्थिक रुप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनें”

Bihar Now

Breaking : “सु”शासन राज में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल ? …

Bihar Now