एक तरफ देश में प्याज की बढ़ती कीमत आम जनमानस की कमर तोड़ रही है तो दूसरी तरफ उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेफेड एवं बिस्कोमान ने बिहार एवं झारखंड में ₹35 प्रति किलो की दर से प्याज बिक्री का निर्णय लिया है ।
जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम 2 किलो प्याज देने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट के माध्यम से 100000 टन प्याज आयात करने का निर्णय की जानकारी दिया था जिसमें उन्होंने 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच प्याज का आयात करने और घरेलू बाजार में वितरण के लिए उपलब्ध कराने की बात कही थी।
जिसमें नेफेड को देशभर में आयातित प्याज की आपूर्ति करने का निर्देश भी दिया था उनके निर्देशानुसार नेफेड एवं बिस्कोमान ने प्रत्येक व्यक्ति को ₹35 की दर से 2 किलो प्याज देने का निर्णय लिया है। इस पहल से लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना है।