राजीब झा / सहरसा
हर लाभुक को अंगूठे के निशान देने पर मिलेगा खाद्यान
जिले के सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत तकनीकी भवन में गुरुवार को ई – पॉस यंत्र उन्नमुखीकरन एवं जागरूकता अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख माखन यादव , बीडीओ कैलाशपति मिश्र , ई पॉस मशीन के जिला आईटी मैनेजर विकास कुमार , आपूर्ति विभाग के कार्यपालक सहायक रवि कुमार मौजूद थे।
सभी लोगों के नेतृत्व में मौजूद जनवितरण प्रणाली विक्रेता मुकेश यादव , अंजय यादव , पैक्स बिजलपुर , रजनीश , भीम यादव , सुभाष शर्मा , अरविंद यादव , लक्ष्मीकांत झा , श्यामानंद झा , राजकुमारी देवी , अमेरिक देवी , बिनोद राय , छोटेलाल गुप्ता , छोटेलाल यादव , हीरा यादव आदि को ई पॉस मशीन से फायदा , इससे खाद्यान वितरण में पारदर्शिता आदि की जानकारी दी गयी।
मालूम हो कि हर माह अब जनवितरण प्रणाली विक्रेता के यहां लाभुकों को अंगूठा लगाने के बाद खाद्यान प्राप्त होगा। यही नही इसकी जागरूकता के लिए मुखिया , सरपंच , वार्ड सदस्य एवं लाभुकों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी।