इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां जन वेदना रैली में मौजूद तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई है।
इस दरमियान अश्रु गैस का भी उपयोग किया गया है। पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल है । कांग्रेसी नेताओं में सरकार के खिलाफ और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश साफ नजर आ रहा है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने शांति मार्च पर हुए लाठीचार्ज पर कहा सरकार ने अपनी नीति और नियत साफ कर दी है।
आपको बता दें कि आज आज कांग्रेस के द्वारा पटना में महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के विरोध जन वेदना रैली निकाली गई थी ।
पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बिहार नाउ से बात करते हुए इस मामले पर कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा की किस परिस्थिति में लाठीचार्ज की गई।