समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में डिग्री कॉलेज न होने से यहां के बच्चो को पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के युवा समाजसेवी रितेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज बनवाने की मांग करता हूं ताकि इस क्षेत्र के बच्चों को 50 किलोमीटर का सफर कर जिला मुख्यालय समस्तीपुर नहीं जाना पर पड़े।
आपको बता दें कि हसनपुर प्रखंड में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है जिसके कारण यहां के बच्चों को पढ़ाई के लिए समस्तीपुर जाना पड़ता है
गांवों में हालत ऐसे हैं कि इंटर के बाद मां-बाप आगे की पढ़ाई बच्चो को नहीं कराते हैं, खासकर बेटियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में डिग्री कॉलेज बन जाए तो क्षेत्र के हर घर का बेटी-बेटा आगे की पढ़ाई करेगा और परिवार के साथ क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। जबकि हसनपुर में दो इंटर कॉलेज हैं अगर सरकार उनमें से ही किसी एक इंटर कॉलेज को डिग्री कॉलेज बना दे, तो यहां के स्थानीय बच्चे को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना होने तक संघर्षरत रहूंगा ।