अदिती की आवाज पर थिरकते रहे दर्शक
आमतौर पर आपने बड़े गायक और कलाकारों के गायकी को सुना होगा। कई खास मौके पर उनके गानों को गुनगुनाया होगा। लेकिन आज हम एक ऐसी आवाजों से हम आपको रूबरू करवा रहे हैं, इसे सुनकर शायद आप इस फर्क को समझना भूल जाएंगे कि आप बड़े गायक की आवाज को सुन रहे हैं या इस नन्हीं सी बच्ची की आवाज को।
जी हां, हम बात कर रहे हैं पटना की अदिती की। कोई बड़ी गायक गायिका तो नहीं है अदिति, लेकिन किसी बड़ी गायिका की आवाजों से कम नहीं है इनकी आवाज। महज इतनी कम उम्र में अदिती ने सुरों की ऐसी महफिल जमा जमाई की मौजूद दर्शक मुग्ध हो गए।
आपको बता दें कि 11 वर्षीय अदिती पटना के एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में सहभागिता ली थी इस कार्यक्रम के दौरान अदिति ने अपने गानों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद दर्शक आदित्य की आवाज पर थिरकते रहे और लुत्फ उठाते रहे। आदिति पटना के रेडियंट स्कूल की छात्रा है।
अदिती ने बिहार नाउ से बात करते हुए बताया कि वह बचपन से गाना गा रही है। इस वक्त वह गायकी रंजना झा से ट्रेनिंग ले रही है। वह हर दिन वक्त निकालकर गानों की रियाज करती है।
ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार नाउ