प्रदीप झा/ बेगूसराय
शहर के बीचो बीच शुक्रवार की देर रात डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद वहीं पुलिस प्रशासन के भी रातों रात नींद गायब हैं। बताते चलें कि बेगूसराय पुलिस इन दिनों विभिन्न घटनाओं के उद्भेदन को ले जहां दिन रात एक कर अपराधियों के पीछे पड़े हैं।
वहीं अपराधी भी अपने मंसूबों पर पानी फिरता देख पीछे हटने को तैयार नहीं है जिस करी में ही डबल मर्डर की खबर से आम लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी सकते में हैं। घटना के बाद प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
गोलीबारी की घटना में मृतक की पहचान एगू निवासी विश्वजीत कुमार एवं दिलीप ठाकुर के रूप में की गई है। जिसमें बताया गया कि मृतक विश्वजीत कुमार के ऊपर भी हत्या का मामला दर्ज था ।जिससे लोगों में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आपसी रंजिश के कारण गैंगवार में दोनों की हत्या हुई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले तफ्तीश में जुटी है।