Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़

शौचालय की टंकी में लाश मिलने से इलाके में सनसनी, शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी

Advertisement

बिहार के सारण मंडल के महाराजगंज में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश मिलने के बाद उग्र लोगों के द्वारा बाजार को बंद कराया गया आपको बता दें कि यह मामला महाराजगंज के महादेव फार्मा के निर्माण भवन के शौचालय की टंकी से एक लाश मिली है। लाश की पहचान कर ली गई है।

Advertisement

परिजन ने बताया कि चंदेश्वर सिंह 25 नवंबर से गायब थे उसके बाद थाना को जानकारी दी गई थी 26 नवंबर को एफ आई आर दर्ज किया गया था। लाश को देखते ही परिजन के साथ आए ग्रामीणों का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा।

 

उग्र भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को बहुत मशक्कत करनी पड़ी । पांच थानों की पुलिस को बुलाया गया तब जाकर उग्र भीड़ पर काबू पाया गया। परिजनों बार बार पदाधिकारियों के ऊपर कारवाई करने की मांग कर रहे थे परिजनों का कहना था 25 नवंबर को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।मौके वारदात पर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच का आश्वासन देकर कार्रवाई में जुट गई। हत्या की खबर सुनते ही एसपी मौके पर पहुंचकर लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलवाया तथा विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा और पुलिस अपराधी को अपनी गिरफ्त लेगी।

राजेश कुमार, सारण

 

 

Related posts

नीतीश कुमार जो भी कर लें देश में इसका कोई असर नहीं होगा, नीतीश पर ‘PK’ का हमला…

Bihar Now

कोरोना से निपटने को लेकर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक… दिए कई अहम निर्देश..

Bihar Now

Breaking : ललन सिंह के मंच पर पहुंचते ही कार्यक्रम में हंगामा … नाराज होकर नीचे‌ बैठे ललन सिंह, संजय झा … जेडीयू में दिखी जबरदस्त गुटबाजी ?

Bihar Now