भागलपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र में बम फेकने से पांच लोगों के घायल हो जाने का मामला सामने आया है।इस मामले को लेकर सिटी एसपी सुशांत सरोज ने बताया की आशंका जताई जा रही है की एक ऑटोवाले से कुछ लोगों की झडप हो गयी।
इसके बाद तीन लोग आये और बम फेंक दिया। जिससे पांच लोग जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. वहीँ दोषियों के पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले जा रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सिटी एसपी ने कहा की यह भी जांच किया जा रहा है की कहीं आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है या नहीं।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।