गलतियां तो मेरे बेटे से हुई, लेकिन मेरा बेटा तो चला गया: आरोपी की मां
हैदराबाद हत्या गैंगरेप मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद माने गए आरोपी की मां ने स्वीकारा कि गलतियां तो मेरे बेटे से हुई, लेकिन मेरा बेटा तो चला गया ना। इस वारदात के बाद इस मामले में पुलिस ने एनकाउंटर का गैंगरेप के चारों आरोपियों को ढेर कर दिया है जिसके बाद से सभी आरोपियों के घर पर मातम सा माहौल है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं लेकिन उनके परिजन भी इस बात को स्वीकार रहे हैं गलतियां हुई है। सुनिए मारे गए आरोपी की मां ने क्या कुछ कहा….
हैदराबाद कमिश्नर ऑफ पुलिस हैदराबाद में बिहार नाउ से बात करते हुए बताया कि सभी आरोपी भागने की फिराक में थे तभी पुलिस ने उन पर गोलियां चलाई जिसमें चारों आरोपी ऑन द स्पॉट मारे गए। या घटना nh44 पर अंजाम दिया गया।
बता दें कि 27 नवंबर को साइबराबाद टोल प्लाजा के पास एक महिला के अधजली लाश बरामद हुआ था। इसके मुताबिक महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर लाश को पेट्रोल से जलाकर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया गया था।