हैदराबाद गैंगरेप के सभी चारों आरोपियों को एनकाउंटर कर ढेर करने के मामले में बीजेपी नेत्री मेनका गांधी ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा यह बहुत ही भयानक हुआ है ऐसा करने का अधिकार किसी को नहीं है ।संविधान और कानून को किसी को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। इसलिए तेलंगाना पुलिस ने जो कुछ भी किया वह तत्कालीन सही नजर नहीं आ रहा है।
वही हैदराबाद एनकाउंटर के मामले में बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पुलिस के इस कदम को सही बताया है।
आपको बता दें कि हैदराबाद पुलिस की ओर से गैंगरेप मामले में सभी चारों आरोपियों को एनकाउंटर कर मार दिया गया है।हालांकि लोगों में इस फैसले को लेकर काफी उत्साह है और पुलिस के प्रति जगह-जगह तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।
पुलिस के इस फैसले से लोगों में काफी खुशी है। हैदराबाद में लोगों ने तेलंगाना पुलिस की जयकारा करते हुए फूल माला चढ़ाया आपस में काफी मिठाइयां बांटी गई।
ब्यूरो रिपोर्ट