मनीष यादव बने पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष
बड़ी खबर पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव को लेकर आ रहे हैं जहां दशकों बाद पप्पू यादव के जाप पार्टी ने परचम लहराया है। जाप पार्टी के मनीष यादव पटना यूनिवर्सिटी के प्रसिडेंट के रूप में चुने गए हैं। बिहार की राजनीति में ये बदलाव की नजरिए से देखा जा रहा है। इस मौके पर पप्पू यादव ने तमाम विजयी छात्र साथियों को दिल से आभार प्रकट किया।
जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा यह जीत पार्टी की नहीं बल्कि स्वर्गीय वशिष्ट बाबु को समर्पित है। पटना विमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज समेत पटना विश्वविद्यालय की तमाम बेटियों को बधाई दिया, साथ ही विश्वविद्यालय के उन सभी युवाओं को साधुवाद दिया, जिन्होंने छात्र हित में खड़े होने वाले जुझारू प्रतिनिधियों को चुना है।
इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि हमने एक मजबूत संकल्प के साथ प्रगतिशील विचारों वाली पार्टी एआईएसएफ के साथ गठबंधन किया था, jacp,aisf संघर्ष करने वाले छात्र संगठन है।
पप्पू यादव ने बेटियों की सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए साथ ही पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही। आपको बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में jacp के मनीष कुमार यादव अध्यक्ष के रूप में चुने गए, राजद के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट