भागलपुर के जगदीशपुर में ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी जिसमें बाइक सवार युवक की मौके वारदात पर मौत हो गई। युवक की मौत होने पर गुस्साए लोगों ने धक्का मारने वाले ट्रक समेत दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने कई वाहन में तोड़फोड़ किया। मौके वारदात पर जगदीशपुर पुलिस और आक्रोशित ग्रामीणों के साथ नोकझोंक हुआ।
घटना भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर जगदीशपुर बाजार के पास हुई जिसमें बाइक सवार अवधेश महतो की मौत ट्रक के टक्कर मारने से मौके वारदात पर हुई।
आक्रोशित लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना के बाद पुलिस के वरिये अधिकारी ने बताया कि उपद्रवियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।