इस वक्त की बड़ी खबर मधुबनी से आ रही है जहां अपराधियों ने पूर्व मुखिया पवन यादव को गोली मारी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके वारदात से फरार हो गया।
गोली लगने के बाद परिजन तथा आसपास के लोग पवन यादव को जयनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है। ये घटना मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना इलाके के मठिया गांव की है।
बताया जाता है कि इससे पहले भी इनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था उस दौरान इलाज बच गए थे । आज अहले सुबह भी अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई , जहां मुखिया को सिर में और बॉडी के पार्ट में लगी । पवन यादब नाम के पूर्व मुखिया को करीब दर्जन भर अपराधियों ने गांव में घुसकर पहले तो दहशत फैलाया और जब गांव के लोग डर गए फिर अकेले देख मुखिया को भून दिया ।
लेकिन एक अपराधी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।इससे पहले भी पूर्व में अपराधियों की गोली का शिकार हुए था । आपसी रंजिश के कारण अपराधी ने गोली मारकर फरार हो चुका है । वही बासोपट्टी के पूर्व प्रमुख बीरेंद्र यादव ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण गोली मारा गया है । वहीं एसडीपीओ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई । मीडिया को बताया हत्या के सभी पहलू पर जांच की जा रही है ।
आलोक कुमार, मधुबनी