शेखपुरा । सूर्यग्रहण को लेकर बिहार के एक जिले के डीईओ ने स्कूल टाईमिंग में बदलाव का आदेश जारी किया है।शेखपुरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सूर्यग्रहण को लेकर 26 दिसंबर को विद्यालय संचालन के समय में बदलाव कर दिया है।
अपने आदेश में शेखपुरा के डीईओ ने कहा है कि सूर्यग्रहण की वजह से 26 दिसंबर को सभी प्राइमरी,मिडिल और हाईस्कूल दिन के 12 बजे से संचालित होंगे।डीईओ ने इसकी सूचना सभी जिलों के प्रधान शिक्षक और बीईओ को भेजा है।साथ हीं इसकी सूचना जिलाधिकारी शेखपुरा को भी दी है।