
इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है जहां दिल्ली प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सरोज मोहन झा ने अपने सभी पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि मैं बहुत दुखी हूं कि दिल्ली जैसे शहर में हमने पार्टी के लिए संगठन के लिए दिन रात मेहनत करके संगठन बनाया। संगठन बनने के बाद मुझे कार्य करने नहीं दिया गया जिससे लोगों के बीच में बिखराव की स्थिति हो गई।
उन्होंनेे कहा आज कई साथी पार्टी छोड़ने के लिए तैयार है और कई साथी जो महत्वपूर्ण पद पे थे वो पार्टी को छोड़ के चले गये मैं संगठन में कार्य करने वाला व्यक्ति हूँ पिछले कुछ समय में जो मेरे साथ हूआ उससे मैं बहुत आहत हूँ।