बेगूसराय में एक युवक की शव घर के छत से लटके अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है। घटना गढ़हरा थाना क्षेत्र के ठकुरीचक गांव की है।
मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए घर के छत पर लटकाने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ठकुरीचक निवासी मोहम्मद अबू कलाम के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आले कलाम अपने डेरा पर सोया था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि आज सुबह जब मृतक के पिता अपने बारी में गया तो 5 लोग चारदीवारी फांद कर भाग रहा था। पिता ने पड़ोस के मदरसा संचालक समेत 5 लोगों पर पूर्व के विवाद में हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है। लाा
धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय. .