बेगूसराय में आज एसपी अवकाश कुमार ने अपराध की समीक्षा के लिए जिले के सभी थाना अध्यक्ष एवं डीएसपी के साथ क्राइम मीटिंग की ।
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 की शुरुआत हो चुकी है और पुराने साल के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं साथ ही साथ आने वाले दिनों में क्राइम कंट्रोल की दिशा में कार्य करने के लिए भी पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं ।
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस को निर्देशित किया गया है कि लोगों के साथ पुलिस दोस्ताना व्यवहार कायम रखें और आम लोगों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करे जिससे की आम लोगों का भरोसा पुलिस पर भी बढ़ेगा साथ ही साथ अपराधियों की धरपकड़ में भी मदद मिलेगी ।
धनंजय झा, बेगूसराय, बिहार नाउ
गूूू