Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

मर्डर मामले में 19 मेट्रोपोलिटन शहरों में पटना टॉप पर…

पटना. बिहार  में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अक्सर सियासी बहसबाजी होती रहती है. विपक्ष सरकार को घेरने में लगा रहता है, वहीं शासक गठबंधन उसका प्रतिकार करता रहता है. लेकिन, नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो यानी NCRB ने अपनी रिपोर्ट से सच उजागर किया है. NCRB ने वर्ष 2018 के लिये जारी अपनी रिपोर्ट में देश भर के 19 मेट्रोपोलिटन शहरों में होनेवाली हत्याओं में पटना को पहले स्थान पर रखा है

एनसीआरबी की रिपोर्ट (NCRB Report) के अनुसार पटना में हर एक लाख व्यक्ति पर साल 2018 में 4.4 लोगों की हत्या हुई है. जबकि जयपुर में यह आंकड़ा एक लाख में 3.3 रहा और लखनऊ में प्रति लाख 2.9 लोगों की हत्या हुई.

वर्ष 2018 में हुई हत्याओं की बात की जाए तो बिहार का आंकड़ा पड़ोसी राज्य झारखंड से बेहतर रहा है. बिहार में 2018 में एक लाख पर 2.2 लोगों की हत्या का रिकॉर्ड दर्ज किया गया जबकि झारखंड में यह रिकॉर्ड 4.6, अरुणाचल प्रदेश में 4.2 और असम में 3.6 दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में महिलाओं के खिलाफ अपराध की संख्या 16,920 हो गए जो कि वर्ष 2017 की 14,711 की तुलना में 2,200 से अधिक मामले हैं. बता दें कि वर्ष 2016 में रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या 13,400 थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में 98.2 प्रतिशत बलात्कार के मामलों में अपराध पीड़ितों के जानने वालों ने किया.

दहेज के कारण होने वाली मौत में भी पटना पहले पायदान पर है. यहां वर्ष 2018 में एक लाख की आबादी पर 2.5 लोगो की मौत दहेज के कारण हुई है. जबकि कानपुर में भी प्रति लाख 2.5 लोगों की मौत दहेज के कारण हुई. यानी दहेज के लिए हुई मौतों पर पटना और कानपुर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.

एनसीआरबी के रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2018 में बिहार में सामान्य चोरी की 12 हजार 209 घटनाएं सामने आईं. जबकि इस दौरान वाहनों की चोरी के करीब 18,665 केस दर्ज किए गए. इसके अलावा पूरे साल में फर्जीवाड़ा के 4,600 मामले भी पूरे बिहार में दर्ज किये गए.

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में बिहार में देश भर में सबसे ज्यादा 6608 संपत्ति विवाद के केस सामने आए. यहां एक लाख की आबादी पर 5.8 लोग संपत्ति विवाद के मामले में शामिल थे.

Related posts

Breaking: कोरोना को लेकर बिहार विधान परिषद के चुनाव पर फिलहाल रोक

Bihar Now

Breaking : शराबबंदी वाले राज्य बिहार में जहरीली शराब से फिर 7 लोगों की मौत, दर्जनों लोगों के आंखों की रोशनी हुई कम … जिम्मेदार कौन ?…

Bihar Now

Big Breaking : दरभंगा में दिनदहाड़े लाखों की लूट, हथियार के बल पर वारदात को दिया गया अंजाम…

Bihar Now