बड़ी खबर आ रही है जमुई से जहां एक बार फिर पुलिस को अपराधियों ने खुली चुनौती दे दी है…. अपराधियों ने एक शख्स को मार दी है, जिसके बाद उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है…
जानकारी के मुताबिक, वारदात को जिले के सदर थाना के सुगथू गांव में अंजाम दिया गया है..घायल का नाजुक हालात देखते हुए पटना रेफर किया गया है… घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है…
रवि मिश्रा, बिहार नाउ, जमुई