Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

एक बार फिर ‘झा’ को MTS उप डाकघर गढ़पुरा की मिली कमान… सर्वसम्मति से बनाया गया अध्यक्ष…

Advertisement

बेगूसराय : अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ डाकिया चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ बेगूसराय  प्रमंडल का 29 वां द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को कॉमरेड नवल किशोर झा की अध्यक्षता में प्रधान डाकघर बेगूसराय संपन्न हुआ.

अधिवेशन में अगले सत्र के लिए सर्वसम्मति से नए कमिटी सदस्यों का चयन किया गया। जानकारी के अनुसार अधिवेशन में सर्वसम्मति से अगले सत्र के लिए श्री नवल किशोर झा एमटीएस उप डाकघर गढ़पुरा को अध्यक्ष, हीरा चौधरी को उपाध्यक्ष, अजीत कुमार को सचिव, अमन कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, प्रेम कुमार, गंगेश कुमार को सहायक सचिव, संगठन मंत्री के रूप में जगदीश ठाकुर, मुनीलाल, अमन कुमार, को चुना गया वहीं कोषाध्यक्ष अशोक कुमार समेत आदि लोगों को कमेटी में सर्वसम्मति से विभिन्न पदों पर चुना गया.

Advertisement

उपस्थित डाक  कर्मचारी संघ साथियों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि संगठन की मजबूती एवं डाक कर्मचारियों के हित के लिए जो भी जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता पड़ेगी मैं सदैव डाक कर्मचारियों के हित के लिए तत्पर रहूंगा. सर्वसम्मति से विभिन्न पदों पर चुने जाने वाले सभी अन्य साथियों को बधाई देते हुए उपस्थित सभी साथियों को साधुवाद दीया। जिसके बाद सभी पदाधिकारियों को डाक कर्मचारियों ने फूल मालाओं से स्वागत कर बधाइयां दी गई. मौके पर जयप्रकाश यादव, महेश प्रसाद यादव ,राकेश रोशन ,अशोक कुमार, सुशील शर्मा, मुनीलाल पासवान समेत सैकड़ों की संख्या में डाकिया चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी साथी उपस्थित थे।

धनंजय झा बिहार नाउ बेगूसराय

Related posts

24 नवंबर को पटना में जनक्रांति महासंग्राम : पप्पू यादव

Bihar Now

बिहार की सियासी फिजाओं में बवाल !… उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी से बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की कर दी मांग…बिहार वासियों को न्याय देने की अपील…

Bihar Now

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यूपी के नेताओं के साथ महामंथन, फूलपुर से चुनाव लड़ने की उठी मांग …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो