जल जीवन हरियाली के समर्थन में पूरे बिहार के कोने कोने से मानव कतार का निर्माण किया गया…इसी क्रम में बेगूसराय के मंडल कारा में भी कैदियों ने मानव कतार बनाकर इस अभियान का समर्थन किया…
जल जीवन हरियाली को लेकर आज आयोजित की गई मानव श्रृंखला में बेगूसराय मंडल कारा के कर्मचारियों एवं कैदियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मंडल कारा में आयोजित इस मानव श्रृंखला के दौरान कारा प्रशासन के द्वारा कैदियों को जल जीवन हरियाली से संबंधित अन्य जानकारियां भी दी गई । मंडल कारा में आयोजित मानव श्रृंखला को लेकर कैदियों में भी काफी उत्साह भरा रहा।
धनंजय झा बिहार नाउ बेगूसराय