बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने खेत में काम कर रही एक महिला को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है।
बताया जाता है कि गौरा गांव निवासी भीखन महतो की पत्नी रंजू देवी मंगलवार की शाम खेत में काम कर रहा था कर रही थी उसी दौरान गांव के ही राहुल कुमार नामक युवक ने पहले उस पर तेज धारदार हथियार से गर्दन पर वार किया और फिर उसके पीठ में गोली मार दी।
गंभीर रूप से घायल रंजू देवी को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है ।हालांकि राहुल ने रंजू देवी को गोली क्यों मारी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इलाज कर रहे डॉक्टर धीरज कुमार ने बताया कि महिला की गर्दन पर भी तेज धारदार हथियार से वार किया गया है सीने के पास गोली लगी हुई है महिला की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
स्पिि
धनंजय झा बिहार नाउ बेगूसराय