Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

RJD के कौन से नेता हो गए पार्टी के मुख्य अतिथि…क्यों उठाए पार्टी के नए नियम कानून पर सवाल ?

राजद में वाक-युद्ध जारी है। विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह प्रदेश अध्यक्ष पर लगातार हमला कर रहे हैं। रघुवंश सिंह ने एक बार फिर बिना नाम लिए प्रदेश अध्यक्ष पर हमला बोला है।

रघुवंश सिंह राजद में बने नए नियम-कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपनी ही पार्टी में मैं मुख्य अतिथि हो गया हूं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आत्मानुशासन होता है, इसमें कोई हेडमास्टर और कमांडर नहीं होता। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर आम राय से कोई नियम लागू होनी चाहिए और हर काम मर्यादा में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक कहावत है- धन घटल जाय और हुकूमत बढ़ल जाए… पार्टी से लोग घट रहे हैं और कानून बढ़ रहा है। कल कार्यकताओं को असुविधा हुई और कई लोग कार्यक्रम में नही जा सके।इतना हीं नहीं बैठने का भी ठीक इंतजाम नही था ।

रघउवंश सिंह ने राजद के प्रदेश कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाए जाने पर भी सवाल उठाया और कहा कि राजद कार्यालय में ताला लगा दिया गया और कहा जा रहा है कि लोग गाड़ी लगा देते हैं।

बता दें कि इसके पहले भई रघुवंश प्रसाद सिंह प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के क्रियाकलाप को लेकर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को पत्र लिख चुके हैं।अब एक बार फिर से मीडिया के माध्यम से बिना नाम लिए प्रदेश अध्यक्ष के नए कायदे-कानून पर सवाल उठाए हैं।

Related posts

दरभंगा में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने,अब दरभंगा का कुल आंकड़ा पहुंचा 49 पर…

Bihar Now

राज्यपाल ने आरक्षण संशोधन बिल को दी मंजूरी, बिहार में 75 प्रतिशत रिजर्वेशन का रास्ता साफ…

Bihar Now

Big Breaking : दरभंगा में एक महिला लापता, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग… अगवा की आशंका से भयभीत परिजन ! …

Bihar Now