मधुबनी जिले के जयनगर शहर के पास भारत-नेपाल सीमा के अकोन्हा गाँव के पास एक बच्चे को अचेत अवस्था में लेकर भाग रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर पकड़ा। पू
मे दोनों युवकों ने कुछ नही बताया। इसपर उनदोनों युवकों को गांववालों ने बांध कर रखा और पुलिस को सूचित किया।वहीं, इस भीड़ में से एक युवक ने उक्त बेहोस बच्चे को अपने घर ले जाके होश में लाने का प्रयास किया, पर हालात नही संभलने पर उसको जयनगर अनुमंडल अस्पताल ले आया।
वहाँ उसकी तत्काल इलाज कर जांच भी किया गया की कहीं किसी प्रकार का नशा या कोई जहर तो नही दिया गया है।
वहीं, जानकारी देते हुए अस्पताल के चिकित्सक डॉ० विजय कुमार ने बताया कि बच्चे का इलाज शुरू कर दिया गया है, हालात काबू में है।हालांकि ओर किसी प्रकार का नाश खिलाया गया है या नही, ये जांच उपरांत बताया जा सकेगा।फिलहाल उनदोनों युवकों को देवधा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
आलोक कुमार, बिहार नाउ, मधुबनी..
र्शि््श