सुपौल–पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव वार्ड नंबर 11 में आपसी रंजिश में एक छे साल के बच्चे मो अनवर को गोली मारी ,दी…बताया गया कि गोली लगने से बच्चे की हालत नाजुक हो गई है। जिसे इलाज के लिए पिपरा पीएचसी में भर्ती किया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल छे वर्षीय बच्चा मो अनवर को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।परिजनों ने आरोप लगाया कि गाव के ही गणेश मुखिया ने गोली मारा है ।
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच106 को श्यामनगर में जाम कर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाय ,करीब दो घंटे से लगी जाम के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई..
।घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस जाम स्थल पर पहुच जाम कर्ता को समझाने बुझाने की कार्यवाही शुरू, जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया.. रविवार देर शाम इस वारदात को अंजाम दिया गया..
।बताया गया कि कल सरस्वती विसर्जन के दौरान दो गुटों में झगड़ा हुआ था इसी रंजिस में गोली चली है।
प्रभास चंद्रा, बिहार नाउ, सुपौल
स्रा